झांसी GRP ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 2 महीना पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 12:09 AM (IST)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को 25 हजार के उस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी जो उत्तर मध्य रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेशी के लिए लाएं जाने के दौरान पुलिस वैन से फरार हो गया था।
झांसी जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खानं मंसूरी ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से पुलिस अभिरक्षा से तीन कैदी फरार हो गये थे। जीआरपी थाना झांसी में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में दो फरार कैदियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब सागर जनपद के रहली गांव का रहने वाला गया प्रसाद अहिरवार भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।
मंसूरी का कहना है कि आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए एक होटल में वेटर बन गया था। उसे हर रोज 200 से 250 रुपए ही मिल रहे थे। इतने में उसके खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे। इसलिए एक बार फिर से चोरी करने के इरादे से झांसी रेलवे स्टेशन पर आया था। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।