Jhansi News: प्राइवेट एंबुलेंस में आग लगने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 03:24 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी एक प्राइवेट एंबुलेंस में रविवार सुबह आग लगने से हडकंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग  पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 2 के सामने मेवा चौधरी वाली गली में खड़ी निजी एंबुलेंस में उस समय आग लग गई जब कार मालिक कमलेश राजपूत कार में लगे गैस सिलेंडर को एलपीजी सिलेंडर से भरने का काम कर रहा था। ठीक इसी दौरान किसी स्पाकिर्ंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया। कार जिस जगह पर खड़ी थी वहीं पर एक कबाड़ की भी दुकान थी। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आस पास भी फैली आग पर काबू पाया।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस लगभग पूरी तरह से जल चुकी है। प्रथमद्रष्टया यह लग रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से कार के सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी। अभी आरटीओ से इस एंबुलेंस का नंबर निकाल कर बाकी दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी। इस बीच एंबुलेंस मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static