जीतू की मां बोली- अगर मेरे बेटे ने इंस्पेक्टर सुबोध को मारा है तो मैं खुद मार दूंगी उसे गोली

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:20 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पशु कटान को लेकर हुई हिंसा का मामला बेहद गर्माया हुआ है। हिंसा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फौजी जीतेंद्र उर्फ जीतू इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पुलिस ने उसे जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। हालांंकि जीतू के गिरफ्तार होने की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
PunjabKesari
वहीं इस बीच फौजी जीतू की मां रतन कौन ने एक बयान देकर ने हलचल मचा दी है। रतन कौन ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारी होगी तो वो अपने बेटे को मार देंगी। उन्होंने कहा, ''मैं निर्दयी नहीं हूं। पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और चिंगरावथी गांव के लड़के सुमित के मारे जाने का गम मुझे भी है।''
PunjabKesari
रतन कौर ने कहा है, ''अगर कोई ऐसी तस्वीर और वी़डियो मेरे सामने आते हैं, जिनमें मेरा बेटा सुबोध सिंह पर हमला करते दिख रहा है तो मैं उसकी जान ख़ुद ले लूंगी। मेरा बड़ा बेटा धर्मेंद्र भी सेना में ही है और पुणे में तैनात है। मेरे दोनों बेटे सेना में हैं और दोनों अभी ड्यूटी पर हैं।''
PunjabKesari
इतना ही नहीं जीतू की मां ने बताया कि जब पुलिसवाले उसके घर में छापेमारी कर रहे थे तो उन्होंने जीतू की पत्नी की पिटाई की। आगे बताया कि सोमवार की रात पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की और कार को नुकसान पहुंचाया है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static