इजराइल, जर्मनी और जापान में लाखों का जॉब ऑफर, 28 फरवरी तक कर सकते आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:30 PM (IST)

लखनऊ : विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार युवाओं को लखनऊ में रोजगार का बेहतरीन मौका मुहैया करा रही है। सरकार अब इजराइल के साथ जर्मनी और जापान में नौकरी के जॉब ऑफर मुहैया करा रही है। इसके लिए सेवा योजन विभाग की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक युवा इसमें 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग के सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया है कि अभ्यर्थियों को इजराइल, जर्मनी और जापान में नर्सिंग, केयर गिवर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 24 से 40 साल की उम्र के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

इजराइल में 5000 वेकेंसी
सूर्यकांत कुमार ने बताया कि इजराइल में 5000 नर्सिंग, केयर गिवर, असिस्टेंट नर्स की जरूरत है। इन पदों पर आवेदन के लिए नर्सिंग डिप्लोमा और काम करने का एक साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों के लिए पुरुष-महिला दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 90% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

जर्मनी में 250 पदों की वेकेंसी 
जर्मनी के लिए कुल 250 असिस्टेंट नर्सों की जरूरत है। 250 असिस्टेंट नर्सों के पदों के लिए भर्ती होगी। इसमें भी पुरुष और महिला दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी, GNM का डिप्लोमा के साथ एक साल का काम करने का अनुभव अनिवार्य है। 

जापान में 50 पदों पर भर्ती
जापान में भी कुल 50 केयर गिवर के पदों पर भर्ती हो रही हैं। इस पद के लिए भी पुरुष-महिला अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकार किया जा रहा है। जिसके लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा और एक साल का अनुभव अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। 

ऐसे करें अप्लाई
सभी अभ्यर्थी सेवा योजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। चुने गए अभ्यर्थियों को विदेशों में कार्य करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आकर्षक वेतन पर अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static