यूपी में जंगल राज कायम: दलित अपराधों में वृद्धि हुई, रामपुर घटना पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 03:48 PM (IST)

रामपुर/ नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दलित किशोर की हत्या की घटना को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में दलितों के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ गए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘योगी सरकार के जंगल राज में उत्तर प्रदेश अराजकता और दलितों के ख़िलाफ़ नफ़रत से भरे अपराधों का गढ़ बन गया है।''

 उन्होंने कहा, "अठाईस फरवरी को रामपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास करने पर सुमेश नामक एक 17-वर्षीय दलित किशोर की हत्या कर दी गई।" कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हर गुज़रते दिन के साथ अराजकता और नफ़रत से भरे नये-नये और भयावह मामले सामने आते हैं। इन अपराधों के प्रति प्रशासन की निष्क्रियता और जवाबदेही तय न होना, इस ‘डबल-अन्याय' सरकार के असली, दलित-विरोधी चेहरे को दिखाता है।''

उन्होंने दावा किया, "इस अन्याय-काल में भाजपा का एक ही नारा है- सबका शोषण, सबका उत्पीड़न!" कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख राजेश लिलोठिया ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस, भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार के घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करती है, जिसने अपने राज्य पुलिस बल को रामपुर उत्तर प्रदेश के सिलाइबारा गांव में एक पार्क में बाबासाहेब अम्बेडकर के बोर्ड की स्थापना करने के बीच दलितों पर गोलियां चलाने की अनुमति दी।''

 उन्होंने दावा किया कि 17-वर्षीय दलित युवक सुमेश की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से इस मामले में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हैं, जैसा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की मांग है। जांच होने तक पुलिसकर्मियों, एसडीएम और तहसीलदार सहित प्राथमिकी में नामित सभी 25 व्यक्तियों को स्वतंत्र जांच के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static