ज्योति मौर्य की जेठानी ने पति समेत ससुरालियों पर कराया मुकदमा, जानिए क्या है मामला?

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 03:15 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के मामले के बाद अब परिवार बिखरने की कगार पर आ गया है। एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने, मारपीट व प्रताड़ित किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। कुछ दिन पहले ही धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत की थी। शुभ्रा मौर्या ने आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में 1 सप्ताह पहले लिखित शिकायत की थी। उनका आरोप था कि आलोक की तरह ही उनके पति व ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला और धोखे में रखकर शादी करा दी थी। जबकि शुभ्रा मौर्य सहायक अध्यापिका है। देवरानी ज्योति मौर्य की तरह शुभ्रा को भी शादी के 6 साल बाद सरकारी नौकरी मिली।

मेरी सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान नहीं
जेठानी शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान कभी नहीं रहा है। शादी से पहले अपने मायके में ही पढ़ाई पूरी कर ली थी। शादी के बाद वह भी ज्योति की तरह ही अफसर बनने का सपना लेकर तैयारी कर रही थी, लेकिन वह टीचर हो गई। शुभ्रा मौर्या ने बताया हैं कि ससुराल वालों ने शादी के पहले पति विनोद मौर्य को सरकारी विभाग में अफसर बताकर शादी करा दी थी। जबकि वह सीजीएसटी विभाग में आज भी स्टेनोग्राफर के पद पर हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने पति विनोद मौर्य और ससुराल वालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। विनोद की शादी ज्योति मौर्या की शादी से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद ही ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि साल 2015 में वह टीचर बनने के बाद ससुराल वालो ने और परेशान करने लगे थे। पूरी सैलरी और पैसा ससुराल वाले छीन लेते थे। इंस्पेक्टर राजेश मौर्य का कहना है कि शिकायत की गयी थी। जिस मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है।

डेढ़ साल से मायके में रह रही हैं शुभ्रा
ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या का कहना है कि प्रताड़ित करने के बाद पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। डेढ़ साल पहले घर से हटकर मायके में रहने लगी थी। बाद में एक अलग घर लेकर रहने लगी। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई और 15 जुलाई को की उनके घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट किया था। उनकी 80 साल की बूढ़ी मा ने भी धक्का दिया गया और बदसलूकी की गई थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static