Kangana Ranaut को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता, फैंस के साथ शेयर की निमंत्रण पत्र की झलक
punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 05:51 PM (IST)

UP Desk: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है। जिसके लिए देशवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड से शामिल होने वाले कई सितारों का नाम अब तक सामने आ चुका है। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता मिल गया है, जिससे वह फूली नहीं समा रही हैं। एक्ट्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिले निमंत्रण पत्र की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिले न्यौते की झलक फैंस को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' भजन भी लगाया है। आमंत्रण पत्र की झलक काफी शानदार लग रही है। बता दें, 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुपम खेर, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, रजनीकांत, प्रभास, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कई सितारों को न्यौता दिया गया है।
ये भी पढ़ें.....
- अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा' के पल को यादगार बनाने में जुटे दिल्ली के मंदिर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न केवल वहां, बल्कि दिल्ली में भी हर्षोल्लास चरम पर है। राष्ट्रीय राजधानी के मंदिर भी इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से इस दिन को ‘दीपावली' की भांति मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये ‘श्री राम ज्योति' जलाने की अपील की है। दिल्ली में मंदिरों को इस विशेष अवसर पर प्रकाश, सजावट, दीयों और फूलों से सजाया जाएगा। झंडेवालान मंदिर के न्यासी रवींद्र गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि यह मंदिर इस दिन दिवाली मनाएगा और सभी अनुष्ठान किये जाएंगे।