फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमिका से दूर हुआ तो थाने के लॉकअप में खा गया छिपकली
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 10:02 PM (IST)

कानपुर: जिले के साढ़ थाने में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लॉकअप में एक प्रेमी ने छिपकली निगल ली। सुबह छिपकली निगलने के बाद जब दोपहर में हालत खराब हुई तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। फौरन उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। प्रेमी युगल को शनिवार को ही बेंगलुरु से गिरफ़्तार कर लाया गया था।
दोनो साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे थे
फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी बाबूलाल के पुत्र महेश कुमार का भीतरगांव ग्राम पंचायत के मजरा खदरी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाने और साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे थे। करीब एक महीने पहले दोनों ने घर छोड़कर भागने की योजना बनाई। योजना के तहत प्रेमी महेश कुमार भीतरगांव पहुंचा, जहां प्रेमिका के मिलने के बाद दोनों चुपचाप निकल भागे। लड़की के गायब होने पर परिवार ने पहले तो खोजबीन की और फिर कोई सुराग नहीं लगने पर साढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस प्रेमी युगल की बराबर तलाश कर रही थी।
रांग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी
बताते हैं कि इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी अजीब है। बताया जा रहा है कि प्रेमी महेश कुमार ने अपने एक परिचित को फोन मिलाया तो काल दूसरे नंबर पर पहुंच गई। यह नंबर इस लड़की (प्रेमिका) का था। पहले तो उसने सॉरी बोल रांग नंबर मिलने की बात कही, मगर बातों-बातों में सिलसिला आगे बढ़ गया। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होने लगी और फिर बातें प्यार में बदल गईं। आखिर दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि घर से भाग कर शादी करने का फैसला कर लिया।