AMU में जिन्ना की तस्वीर मामले को लेकर भड़की करणी सेना, कहा- समर्थन करने वालों को भेज देंगे पाकिस्‍तान

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:55 AM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगने को लेकर शुरू हुए हो-हल्ले के बीच करणी सेना का स्पष्ट बयान सामने आया है। जिसमें सेना ने कहा है कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग जिन्ना की तस्वीर का समर्थन करते हैं, उन्हें करणी सेना पाकिस्तान जाने का खर्च देगी और पाकिस्तान के बॉर्डर तक छोड़कर भी आएगी।

बता दें कि रविवार को अलीगढ़ में जीटी रोड स्थित एक लॉज में करणी सेना का जिला स्तरीय अधिवेशन सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के हरियाणा प्रदेश के प्रवक्ता नेता सूरजपाल अम्मू मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवाद का समर्थन करते हैं। एएमयू में जिन्ना की तस्वीर होने पर कहा कि जब जिन्ना को पाकिस्तान दे दिया गया तो भारत में उनकी तस्वीर क्यों, करणी सेना इसका विरोध करती है।

वहीं अभिनेता फिरोज खान ने करणी सेना के सदस्यों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव उमेद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बाबी पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमेर सिंह तंवर, सुभाष राठौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान, राष्ट्रीय महासचिव महिला रुचिका अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संदीप सिंघल, राष्ट्रीय पदाधिकारी ठा. मुकेश रावल, राष्ट्रीय महासचिव युवा राखी गर्ग, जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ प्रखर अग्रवाल, मंडल महामंत्री पारुल चौधरी,गौरव चौहान, विक्रम ठाकुर विवेक तोमर, मोहित, बादल तंबर आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static