Road Accident in Amethi: काशी डिपो की बस खड़े ट्रक से भिड़ी, 12 से अधिक घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 05:35 PM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी (Amethi) जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रविवार और सोमवार की रात राज्य परिवहन निगम की एक बस (Bus) सड़क किनारे खड़े ट्रक (Truck) से टकरा गई। जिससे बस सावर 12 से अधिक यात्री (Passenger) घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- Shivpal बोले- समाजवादियों ने पहले आरक्षण पाने के लिये लड़ाई लड़ी, अब आरक्षण बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे 
टीम-09 के साथ सीएम योगी ने की बैठक, कहा- कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए

PunjabKesari

काशी डिपो की बस खड़े ट्रक से भिड़ी
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के मझगवां के पास फोरलेन पर खड़े ट्रक से काशी डिपो की एक जनरथ बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचाया गया। घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
Amethi News: राहुल की 'Bharat Jodo Yatra' को लेकर Amethi के लोगों में जबरदस्त उत्साह, 1200 लोग रवाना 
-
 भारत जोड़ो यात्रा की चिट्ठी पर Mayawati ने राहुल गांधी को दिया धन्यवाद, यात्रा में शामिल होने पर साधी चुप्पी!

हादसे में 12 से अधिक यात्री हुए घायल
उन्होने बताया कि मध्य रात्रि हादसा तब हुआ जब जनरथ बस काशी से लखनऊ की तरफ जा रही थी। मुसाफिर खाना कोतवाली के मझगांव के पास बस पहुंची कि खड़ी ट्रक में जा घुसी जिसमे राजीव कुमार निवासी चिनहट, अंकुर ,सैफ अली ,विजय सिंह यादव इफ्तिखार अहमद, संतोष यादव ,जगदंबा सिंह सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static