Kashi Vishwanath Dham: जुलाई महीने में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 12:58 PM (IST)

Kashi Vishwanath Dham: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं बाबा के दर्शन करने पहुंचते है। जुलाई महीने में कुल 50.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। 22 जुलाई से श्रावण मास का आगाज हुआ था। इस बार श्रावण मास का पहला दिन भी सोमवार को ही पड़ा था। इस दिन 3.21 लाख से अधिक और दूसरे सोमवार को तीन लाख नौ हजार से अधिक भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष संग बाबा के चरणों में शीश नवाया था।

सावन के पहले सोमवार योगी ने किए दर्शन
बता दें कि श्रावण माह के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा का षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन किया था। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मंदिर के पदाधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली से 30 जुलाई के मध्य कुल 50,12,663 श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए।

सावन के दूसरे सोमवार को 309716 श्रद्धालु पहुंचे
सीएम योगी के निर्देश पर एक माह में इन श्रद्धालुओं के काशी आगमन के साथ मंदिर में दर्शन को लेकर सुविधा भी मुहैया कराई गई। साथ ही वाराणसी में सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। वहीं, श्रावण माह के पहले सोमवार को 3,21,884 तथा दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को 309716 श्रद्धालुओं ने बाबा के धाम में अपनी हाजिरी लगाई।

यह भी पढ़ेंः गोमती नगर में हुई घटना के बाद योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई; DCP, ADCP और ACP हटाये गए, पूरी चौकी निलंबित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में कल बारिश के बाद हुई घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static