कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ गिरा अविश्वास प्रस्ताव, सोनकर की कुर्सी बरकरार
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 05:10 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के विरुद्ध विरोधियों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज हुए फ्लोर टेस्ट में धराशायी हो गया। सदन में अविश्वास प्रस्ताव गिरने से सोनकर की कुर्सी बरकरार रह गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अग्निपरीक्षा में पास हो गईं, फ्लोर टेस्ट में कोई सदस्य नहीं पहुंचा। जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध 22 जुलाई को जिला पंचायत के 26 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने अविश्वास पत्र लेकर जिलाधिकारी से मत विभाजन कराए जाने की मांग की थी।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा 19 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव के लिए मतदान कराए जाने की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिस के क्रम में आज मतदान कराया गया। इस दौरान 26 सदस्यों में से केवल अकेले जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने मतदान में हिस्सा लिया अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिला पंचायत सभी सदस्य मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे ,जिसका चलते अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और कल्पना सोनकर की कुर्सी सलामत रह गई।
जिला पंचायत कौशाम्बी में अध्यक्ष समेत छह सदस्य भारतीय जनता पार्टी के हैं। इनमें से पांच सदस्यों ने हलफनामा सौंपकर अपने ही पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया। कौशाम्बी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की कल्पना सोनकर काबिज हैं। अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर सदस्य काफी दिन से नाराज चल रहे थे। समय-समय पर इसकी बानगी भी देखने को मिलती रही है। सालभर पहले सदस्य लामबंद होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी में थे, लेकिन सियासी कारणों से उस वक्त मामला ठंडा पड़ गया था।