रिश्ते, रहस्य और रिवॉल्वर... शाहजहांपुर में तब सनसनी फैल गई जब पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने अपनी पत्नी पर चला दी गोली
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:28 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कांट नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने बुधवार को कथित रूप से अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी को गोली मार दी। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपसी विवाद के बाद पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुंनारा बेगम के बेटे शकील उर्फ नन्हे ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना (28) को गोली मार दी। निगार को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम, आरोपी पति फरार
द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर वह स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल निगार से मामले की जानकारी ली। इस दौरान निगार ने उन्हें बताया कि उसके पति शकील को उस पर अवैध संबंध का शक है। इसी वजह से उसने उसे गोली मारी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।