केशव मौर्य ने अखिलेश के Offer की जमकर उड़ाई खिल्ली, बोले- ''सपा के 100 विधायक BJP के संपर्क में...''

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 11:35 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच लगातार नोकझोंक देखने को मिल रही है। केशव मौर्य ने अखिलेश के दिए ऑफर की जमकर खिल्ली उड़ाई है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जैसे पानी से बाहर निकलने के बाद मछली तड़पती है, वैसे ही अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल होने के बाद से तड़प रहे हैं। समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी हो गई है। सपा के 113 विधायकों में से 100 विधायक बीजेपी के साथ आने के लिए तैयार बैठे हैं।
PunjabKesari
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी हमें तोड़ने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार मजबूती से चल रही है। अखिलेश मेरे नहीं बल्कि बीजेपी और पिछड़ों को विरोधी हैं। वह ऐसे ऑफर देकर मीडिया में चर्चा पाने की कोशिश कर रहे हैं। वह घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, अखिलेश ने मौर्य को 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी। अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार में हाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेते हुए अपने साथ 100 विधायक लेकर सपा में शामिल हो जाएं तो वह (सपा अध्यक्ष) उन्हें (मौर्य को) मुख्यमंत्री बना देंगे।
PunjabKesari
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि उनके (सपा गठबंधन के) विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, केशव जी संगठन के, पार्टी के प्रमाणित एवं भाजपा की विचारधारा के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, (वह) किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं। वह अखिलेश यादव को चलाएंगे, अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे। चौधरी ने दावा किया, अखिलेश यादव अपने गठबंधन, अपने परिवार की, अपनी पार्टी और अपने विधायकों की भी चिंता कर लें, क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static