युवक की बेरहमी से ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, घर से 300 मीटर दूर तालाब किनारे हाथ-पैर बंधा मिला शव
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 03:17 PM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव का रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग मिश्रा 23 नवंबर की रात एक शादी में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा।
घर से लगभग 300 मीटर दूर एक तालाब में पाया गया शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम उसका शव घर से लगभग 300 मीटर दूर एक तालाब में पाया गया, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और तालाब के किनारे खून के धब्बे पाए गए। उन्होंने बताया कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:-
कंडक्टर की गर्दन काटने वाला B.Tech छात्र कॉलेज से सस्पेंड, प्रिंसिपल बोले- 'क्लास में रहता था शांत'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में टिकट किराए को लेकर हुए विवाद के बाद बस कंडक्टर पर चाकू से हमला करने वाले 21 वर्षीय बी.टेक छात्र लारेब हाशमी को गिरफ्तारी के बाद उसके कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो में हाशमी को यह स्वीकार करते हुए देखा गया कि उन्होंने "पैगंबर मुहम्मद का अपमान" करने के लिए कंडक्टर पर हमला किया था। आरोपी ने पुलिस से बचने की भी कोशिश की लेकिन शनिवार को पैर में गोली लगने के बाद मुठभेड़ में पकड़ा गया। बस कंडक्टर की पहचान 24 वर्षीय हरिकेश विश्वकर्मा के रूप में हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हाशमी यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं।