किसान आंदोलनः समर्थन देने UP गेट पहुंचे लल्लू, कहा- किसानों के हित को देखे BJP सरकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 11:44 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश दिल्ली के बॉर्डर पर हो रहे किसान बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन धार पकड़ता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन को देश भर के किसानों का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में आंदोलन का समर्थन करने के लिए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे हैं।

बता दें कि यहां पहुंचने के बाद लल्लू यूपी दिल्ली बॉर्डर किसानों के साथ बैठकर हवन पूजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह किसानों की लड़ाई है और कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हक की बात करती आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदन में भी इस बिल का विरोध किया था। सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और एमएसपी को बहाल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से 5 बार किसानों की वार्ता विफल हुई है सरकार को किसानों के हित को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static