कुशीनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर की नारेबाजी, जिम्मेदारों पर लगाया ज्ञापन न लेने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 08:45 PM (IST)

कुशीनगर: रामकोला विकासखंड मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी किया। ब्लॉक मुख्यालय रामकोला पर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुचे थे। ब्लाक मुख्यालय से जब कोई भी जिम्म्मेदार उनका ज्ञापन नही लिया तो उन्होंने गेट पर धरना देने बैठ गए। जिम्म्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। बाद मे बीडीओ के निर्देश पर कार्यालय से बाबू ने ज्ञापन ले लिया।

PunjabKesari

भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगाया अनुपस्थिति का आरोप-
भारतीय किसान यूनियन की तरफ से प्रत्येक माह में इलाके से जुड़े लोगे के आवास, शौचालय व सड़क से जुड़े मुद्दे को जिम्म्मेदारों तक पहुचाते हैं। उसी कार्यक्रम के तहत एक ज्ञापन लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय रामकोला पहुँचे। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति का आरोप लगाया। वही कार्यालय के अन्य जिम्मेदार भी उनका ज्ञापन नही लिया। जिसके बाद कर्मचारी व अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक गेट प धरना दिया। कर्मचारियों और बीडीओ का मुर्दाबाद के नारे लगाए। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।भारतीय किसान यूनियन के नेता शंभू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ घण्टो तक विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद बीडीओ विजय सिंह के निर्देश मिलने के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया गया।

PunjabKesari

मैं फील्ड में थाः बीडीओ विजय सिंह
इस मामले पर रामकोला ब्लाक के बीडीओ विजय सिंह ने बताया कि मैं फील्ड में था। लेकिन ज्ञापन लेने में देरी की सूचना पर मैं अपने कार्यालय के एडीओ को निर्देशित किया। उसी बीच कुछ लोग नाराज हो गए। आगे से ऐसी लापरवाही किसी कर्मचारी की तरफ से न हो इसके लिए ज़रूरी कदम उठाया जाएगा। जिससे आगे से किसी को ज्ञापन के लिए परेशान न होना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static