कुशीनगर: अपने ही विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 09:20 PM (IST)

कुशीनगर: जिला पंचायत कार्यलय कुशीनगर पर जिला पंचायत सदस्यों ने धरना शुरू कर दिया है। सदस्यों ने जिला पंचायत प्रशासन पर भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोप लगाते हुए पिछले 24 घण्टों से धरना दे रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने चेताया है कि अगर उनके समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। जिसमें रात्रि विश्राम है जिला पंचायत कार्यालय पर ही किया जाएगा।
कुशीनगर जिले में भाजपा से जुड़े जिला पंचायत सदस्य राजन शुक्ल व बलराम राव की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर धरना दे रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि पिछले दिनों जिला पंचायत में आरओ एटीएम व हाईमास्ट की निविदा की थी। इसका आगणन ही गलत बनाया गया है। हम लोगों ने कई बार निविदा निरस्त करने की मांग की मगर कुछ नहीं हुआ। इसमें आर्थिक अपराध की संभावना है। इसी तरह सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की निविदा निकाली गयी थी। जिसमें प्लांट से गड्ढा मुक्ति का प्रावधान किया गया है। मगर अधिकतर सड़कें मैनुवल मनायी गयी हैं। विरोध के बाद भी भुगातन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सदस्यों ने बताया कि उनके प्रस्तावों पर अब तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिला पंचायत कार्यलय पर पिछली बैठक 23 अप्रैल को बुलायी गयी थी। जबकि वर्ष में छह बैठकें कराने का नियम है लेकिन बैठक नही करवाई गई, जिला पंचायत में भ्रष्टाचार भी जमकर हो रहा है यह आरोप कोई और नही भाजपा से जुड़े जिलापंचायत सदस्यों ने लगाया है,फिलहाल जिलापंचायत सदस्यों की अगर मांगे नही मानी गई तो धरना जारी रहेगा।
मामले पर जिला पंचायत अधिकारी ने बताया क्यों उनकी ड्यूटी बाहर लगी हुई थी जिसे धरना के बारे में जानकारी नहीं थी अब आए हैं तो जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत की जा रही है उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण कर धरना समाप्त करा दिया जाएगा।