कुशीनगर: BJP के वरिष्ठ नेता की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 04:25 PM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बोलेरो वाहन की चपेट में आकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश दीक्षित की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा नेता विजय प्रकाश दीक्षित दोपहर में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस बीच रिलाएंस पेट्रोल पंप के पास बोलेरो वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया है।