गाजियाबाद में व्यापारी के घर लाखों की लूट, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 07:51 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने नेहरू नगर कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के घर में लूट के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तीन लुटेरे व्यापारी रमन सरीन के घर में पहली मंजिल पर पहुंचे और कॉल बेल बजा कर उसकी पत्नी गीता से बोले कि आपके पति ने आपको देने के लिए एक चेक बुक भेजी है।

5 लाख नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात लूटे
पुलिस के अनुसार गीता को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक लुटेरों ने धक्का देकर दरवाजा खोल लिया और नाक और सिर पर पिस्‍टल से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। तहरीर के मुताबिक बदमाशों ने गीता और उनकी बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया और गोली मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबियां ले ली। पुलिस के अनुसार लुटेरों ने पांच लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। तीन लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया और चौथा लुटेरा बाहर नजर रख रहा था।

बेटी की शादी के लिए रखे गए थे नगदी और गहने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक (अपराध) दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करके उसके आधार पर लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि लूट के वक्त सरीन और उसका बेटा नमन अपनी फैक्ट्री गए हुए थे। नगदी और गहने उसकी बेटी विधि की शादी के लिए रखे गए थे, जो सरीन के पिता की मृत्यु के कारण स्थगित कर दी गई थी।

मौके पर पहुंचे मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने पुलिस को लूट का खुलासा करने का निर्देश दिया और यह आशंका जाहिर की है कि इस मामले में कोई परिचित व्यक्ति शामिल हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static