Jaunpur के लाल ने UP का नाम किया रोशन, उत्तराखंड में बना Civil Judge

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 05:27 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के ग्राम द्रोणीपुर निवासी सुभाष चंद्र मिश्र के पुत्र अभिषेक मिश्र का चयन उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर होने की ख़बर मिलते ही परिवार सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। मित्र और सगे संबंधियों के बधाई संदेश लगातार अभिषेक को मिल रहे हैं। 

ये भी पढ़े...
Triple test: जानिए ट्रिपल टेस्ट के बाद OBC को कैसे मिलेगा यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ, पढ़ें पूरी खबर
Road Accident in UP: भयानक मंजर देख राहगीरों के उड़े होश, हादसे के बाद Bike के साथ-साथ चालक को लगी आग


कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं अभिषेक के पिता
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभिषेक के पिता सुभाष चंद्र मिश्र जौनपुर नगर के राज कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं, साथ ही उनके पिता और माता माया मिश्र एक-एक बार निर्विरोध प्रधान भी रह चुके हैं। एक बहन और 3 भाइयों में सबसे छोटे अभिषेक ने शुरुआती शिक्षा ग्रामीण परिवेश में की, फिर जौनपुर से बारहवीं पास की। इसके बाद अभिषेक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BA, LLB, LLM पास किया। इस दौरान वह छात्रसंघ में पदाधिकारी भी रहे। 

और ये भी पढ़े...
Mainpuri News: कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया ये घिनौना काम, मां के थाने में शिकायत देने पर आरोपी पिता गिरफ्ता
New Year 2023: महिलाओं के साथ जबरदस्ती Selfie लेने की कोशिश कर रहे थे दबंग, मारपीट में 4 लोगों को आईं गंभीर चोटें

UKPSC के परिणाम में 8 स्थान पर रहे अभिषेक
वर्तमान में उनकी PHD लखनऊ विश्वविद्यालय से ज़ारी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के इस परिणाम में अभिषेक चंद्र मिश्र आठवें स्थान पर रहे। चयन की ख़बर के बाद उनके करीबी मित्र प्रतीक ने बताया कि अभिषेक शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रहे और सीमित संसाधनों के बावजूद कभी हार नहीं मानी, कुछ एक परीक्षा परिणामों में माइनर अंतर से पिछड़ने के बाद भी उनके आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static