यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में बढ़ी अंतिम तिथि, 14 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 04:00 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हवाई अड्डे के पास शुरू की गई 477 भूखंडों की आवासीय योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दी है। यह निर्णय प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने बैंक का भुगतान गेटवे वेबसाइट हैंग होने और लोगों की मांग को देखते हुए किया है।

​​CEO ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें कि यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना में ऑनलाइन फार्म भरने को लेकर दिक्कत आने की शिकायत की गई थी। दरअसल रिकार्ड संख्या में लोग स्कीम में आवेदन कर रहे हैं। इस कारण सर्वर पर लोड काफी बढ़ गया और सर्वर स्लो हो गया। लोगों की दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने आवेदन की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि आज तक थी, लेकिन कई दिनों से आवेदन करने वाले लोग परेशान थे और बैंक का गेटवे भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से लोग भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

​CEO ने तकनीकी खामियों को दूर करने का दिया निर्देश
डॉ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना मे 6 अक्टूबर तक 73,382 लोगों ने पंजीकरण किया है, जबकि 60,638 आवेदकों ने आवेदन अपलोड कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 5,057 आवेदकों का पैसा भी जमा हो चुका है। आवेदन के समय भूखंड की कुल कीमत की 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होती है। इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जा रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए बैंक के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें तकनीकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static