वकील हत्या कांड़ का खुलासा... राजनीति में अस्तित्वविहीन हो चुके हैं मायावती-रामदास अठावले, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:01 PM (IST)

लखनऊ: गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तहसील कार्यालय परिसर में एक वकील की उसके चैम्बर में गोली मारकर की गई हत्या मामले में घटना का अनावरण कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से आलाकत्ल तमंचा एवं घटना में प्रयुक्त 02 गाडी बरामद की गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल न होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने जमकर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा है कि मायावती और रामदास आठवले राजनीति में अब Non entity (आस्तित्‍वविहीन) हो चुके हैं। 

1-परिचालक की सुसाइड पर बोले दयाशंकर सिंह- शुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह बर्खास्तगी नहीं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि उन्होंने कथित रूप से मुस्लिम यात्रियों को नमाज पढ़ने देने के लिए बस रोकने के आरोप में बर्खास्त किए गए परिचालक द्वारा आत्महत्या किए जाने की जांच शुरू कराई है और शुरुआती रिपोर्ट में उसकी बर्खास्तगी का उसकी मौत से कोई संबंध नजर नहीं आता। 

2-Hamirpur: नाराज होकर मायके गई पत्नी, तन्हाई न झेल सका पति...ग्राइंडर मशीन से गला काटकर दी जान
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी के मायके जाने से नाराज एक शख्स ने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर जान दे दी। वहीं, सुबह खून से लथपथ पड़ा शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

3- यूपी में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक ने मारी बस को जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचीं सवारियां 
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के हरैया थाना के एनएच 28 के तेनुआ गांव के पास ट्रक और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिनमें से 10 की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

4- नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्मः सपा के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को पुलिस ने किया अरेस्ट
बस्ती: जिले के रूधौली पुलिस ने सपा के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को अरेस्ट किया है। धीरसेन निषाद पर नौकरी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म कर जबरन गर्भपात का आरोप लगा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को छावनी से अरेस्ट कर लिया है।

5-घोसी उपचुनाव को लेकर घमासान तेजः मंत्री A.K. शर्मा बोले- 7 पापों से मिलकर बनी है सपा, सिर्फ परिवार तक रह गई सीमित
मऊः जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा-सपा के बीच हमले तेज हो गए हैं। दोनों पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताने के लिए भाजपा के कद्दावर नेताओं के साथ विधायक और मंत्रियों का घोसी विधानसभा में जमावड़ा लगा हुआ है। 

6- हरदोई जेल में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी, अपराध न करने का संकल्प दिलाया
हरदोई: हरदोई जिला जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें कारागार पर पहुंची। सुबह से ही भारी भीड़ नजर आ रही थी। इस दौरान जेल परिसर के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहे। तलाशी के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया गया। जेल अफसरों के मुताबिक मुहूर्त देखते हुए बहनों को पर्व मनाने का मौका दिया गया। 

7- भरी कक्षा में शिक्षिका को दिया तीन तलाक, बच्चों को पढ़ाने के दौरान साथ जाने को जिद कर रहा था पति
बाराबंकी: जिले में एक अजीबोगरीब घटना में एक व्यक्ति ने तुरंत साथ चलने से मना करने पर अपनी शिक्षिका पत्नी को भरी कक्षा में तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाराबंकी शहर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका तमन्ना के शौहर शकील ने पिछली 24 अगस्त को स्कूल जाकर कक्षा में छात्र-छात्राओं के सामने उसे तीन तलाक दे दिया।

8- अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जो 2014 में आए थे, वह 2024 में चले जाएंगे
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वर्ष 2024 में उसकी सत्ता से विदाई हो जाएगी।

9- हर साल की तरह इस साल भी शहीद पायलट विशाल पांडे के परिवार से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,  बहनों से बंधवाई राखी

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन के अवसर पर हुकुलगंज इलाके में भारतीय वायु सेना के शहीद पायलट विशाल पांडे के परिवार से मिले और उनकी बहनों से राखी बंधवाई। 

10- शादी के बाद बहू को नहीं हो रहा था बच्चा तो सास ने देवर से कराया दुष्कर्म, विरोध किया तो सास बोली- अब मां बन जाएगी
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पर एक विवाहिता की शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन अभी तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसे लेकर ससुराल वाले उसे ताने मारते थे। यहां तक की विवाहिता की सास उसे बांझ कह कर बुलाती थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static