UP में पहले ड्रोन की दहशत… अब दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर श्रावस्ती के 5 गांवों में डकैती की खुली चुनौती, पुलिस अलर्ट पर
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:09 PM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के शांत माने जाने वाले जिले श्रावस्ती में इन दिनों अपराध की आहट ने आमजन की नींद उड़ा दी है। पहले गांवों में ड्रोन उड़ने की खबर से लोग सहमे हुए थे, अब दीवारों पर डकैती की धमकी वाले पोस्टर ने दहशत को और बढ़ा दिया है। थाना मल्हीपुर क्षेत्र के बनगई गांव में एक मकान की दीवार पर चस्पा पर्चे में लिखा गया है कि “अगर बचा सकते हो तो बचा लो… रात 8 बजे से 3 बजे तक पांच गांवों में डकैती करेंगे।” इस चैलेंज के बाद से ग्रामीण रातभर जागकर गांव और घरों की पहरेदारी कर रहे हैं।
डकैती की धमकी से दहशत, ड्रोन ने बढ़ाई चिंता
पोस्टर में जिन गांवों का जिक्र किया गया है उनमें फतेहपुर बनगई, कानी बोझी, प्रतापपुर, सरदारपुरवा और बनगई शामिल हैं। ये गांव भारत-नेपाल सीमा के करीब बसे हैं, जो पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जाते हैं। सिर्फ धमकी तक मामला सीमित नहीं रहा, बल्कि कई गांवों में ड्रोन उड़ते भी देखे गए, जिससे ग्रामीणों में यह शक गहराया है कि अपराधी गैंग पूरी योजना बनाकर इलाके की रेकी कर रहा है।
पुलिस प्रशासन हरकत में, गश्त और निगरानी बढ़ाई गई
जैसे ही मामला सामने आया, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद उत्तम ने बताया कि पोस्टर मिलने वाले गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही गांव-गांव में रातभर पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिन इलाकों में पोस्टर चस्पा किए गए, वहां स्थानीय लोगों से संवाद कर भरोसा दिलाया जा रहा है कि किसी भी कीमत पर डकैती नहीं होने दी जाएगी।
ग्रामीणों की रातें हुईं बेचैन
इस घटनाक्रम से ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। लोग समूहों में रातभर पहरा दे रहे हैं। छोटे-छोटे गांव अब सुरक्षा चौकियों में तब्दील हो गए हैं। कई गांवों में लाठी-डंडों के साथ युवक चौकीदारी कर रहे हैं, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों में भारी डर का माहौल है।
क्या पुलिस कर पाएगी खुलासा?
डकैती की खुली चुनौती और ड्रोन गतिविधियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन हैं वो अपराधी, जो इस तरह खुलेआम डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं? अब सबकी निगाहें पुलिस पर टिकी हैं- क्या वह इस साजिश का पर्दाफाश कर पाएगी?