UP Police की अमानवीयता का शर्मनाक चेहरा! बिना हेलमेट के Delivery Boy को देख दारोग़ा हुआ आगबबूला, चलती बाइक पर मुंह पर जड़ा डंडा, हुआ लहूलुहान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:48 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पुलिस की अमानवीयता का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। रात के सन्नाटे में काम खत्म कर घर लौट रहे डिलीवरी बॉय अजीत कश्यप की की जिंदगी बीच रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान दांव पर लग गई। आरोप है कि वाहन चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर वीरभद्र सिंह ने युवक को रुकने का मौका तक नहीं दिया और बिना वजह डंडा जड़ दिया।

पुलिस ने डिलीवरी बॉय के चहरे पर जड़ा डंडा, हुआ लहूलुहान 
हेलमेट न होने से डंडा सीधे उसके चेहरे पर लगा और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। खून बहता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरकर खरी-खोटी सुनाई। घायल युवक वहीं पर बार-बार चिल्लाकर कहता रहा—“बिना वजह मारा गया, मुझे रोका ही नहीं गया था।” मौजूद लोगों का कहना था कि यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी। हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाना पड़ा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static