UP: कौशल महोत्सव में भाग लेने आज लखनऊ आएंगे जयंत चौधरी, 40 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:25 AM (IST)

Lucknow News: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को यहां कॉल्विन तलूकदार कालेज में आयोजित कौशल महोत्सव में हिस्सा लेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि चौधरी मंगलवार सुबह नौ बजे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह आईआईएम रोड बसंत कुंज पर स्थित इमेजिन रिसार्ट जायेंगे और वहां आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को समझेंगे एवं समाधान के निर्देश देंगे।

40,000 युवाओं को नौकरी का अवसर
बता दें कि लखनऊ के काल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में आगामी मंगलवार से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर लेकर आ रहा है। कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस भव्य आयोजन में देश और प्रदेश की करीब 150 कंपनियां भाग लेंगी, जो लगभग 40,000 युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी।

विभिन्न क्षेत्रों में अवसर
महोत्सव में 80 से अधिक नामचीन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां 30 से अधिक सेक्टरों में नौकरी के अवसर लेकर आ रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं...ऑटोमोबाइल क्षेत्र, रिटेल सेक्टर, हेल्थकेयर, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र और कृषि और संबद्ध क्षेत्र। इसके साथ ही 11 सरकारी कंपनियां भी अप्रेंटिसशिप के लिए युवाओं की भर्ती करेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static