फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला लेखपाल निलंबित, सेना में भर्ती के लिए बनाया था प्रमाण पत्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 03:48 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सेना में भर्ती के लिये फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। ज़िलाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि बुलंदशहर में रहने वाले उपेंद्र कुमार तथा अमन कुमार खुटार ने एक जनसेवा केंद्र के संचालक आफताब खान के माध्यम से फर्जी निवास पत्र बनवाए थे, जिसमें उन्हें खुटार कस्बे का रहने वाला दर्शाया गया थाl

उन्होंने बताया कि हल्का लेखपाल ने यह दोनों प्रमाण पत्र जारी कर दिए और ये लोग भारतीय सेना में इन्हीं प्रमाण पत्रों के सहारे भर्ती हो गए। बाद में जब सेना कार्यालय से सत्यापन के लिए थाना खुटार में पत्र आया तब मामले की जानकारी हुईl जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार की रिपोर्ट आने के बाद खुटार क्षेत्र के लेखपाल राकेश कांत को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई हैl                             

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static