मथुरा में दिखा तेंदुआ, पेड़ पर चढ़कर ग्रामीण ने बनाया वीडियो, इलाके में हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 05:57 PM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद अब तेंदुए को मथुरा जनपद में देखा गया है। जिसकी वीडियो एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर बना ली, जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिससे पूरे जनपद में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की सभी टीमें सर्च ऑपरेशन में जुट गई है और गांव के लोगों को निर्देश दिए गए है कि वे घर से बाहर अकेले न जाएं।

वहीं ,जिले के वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने बताया कि उन्हें तेंदुए को देखे जाने की सूचना वीडियो के माध्यम से हुई थी । जिसके बाद वे उस इलाके में गए थे ,लेकिन उन्हें वहां तेंदुए की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिला। जिसके बाद भी उन्होंने लोगों ने इलाके में सतर्कता बरतने  के लिए कहा और बाहर अकेले न जाने के निर्देश दिए हैं। वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने बताया कि वन विभाग की  टीमों को नौहझील थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में सर्च के लिए भेजा गया था। जिसके बाद भी उन्हें तेंदुआ नहीं मिला, लेकिन उसके पैरों के कुछ निशान मिले हैं।उन्होंने कहा कि तेंदुआ अलीगढ़ जनपद की सीमा के कुछ दूर पाया गया है । जिससे संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ मथुरा के बाद अब अलीगढ़ में चला गया होगा। 

वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने कहा कि वे ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ के विशेषज्ञों का सहयोग लेकर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। अगर तेंदुआ मिलता है तो उसे पकड़कर प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी ।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static