UP News : सिद्धिविनायक-मंदिर पर हमले की प्लानिंग करने वाले हिजबुल के आतंकी को उम्रकैद, लखनऊ की NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:28 PM (IST)
लखनऊ : यूपी के कानपुर जिले में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। लखमऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया है।
जाने पूरा मामला
मंगलवार को एनआईए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा को आजीवन कारावास की सजा दी है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमरुज्जमा ने कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की प्लानिंग की थी। इसी मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है।
लखनऊ एटीएस ने पांच साथियों को पाया दोषी
गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा और उसके साथियों ने देश के हिंदू मंदिरों पर हमले की प्लानिंग की थी। जिसमें उसके पांच साथियों को लखनऊ एटीएस ने जांच में दोषी पाया था। बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था।
जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं सभी आतंकी
हिंदू मंदिरों पर हमले की साजिश में ओसामा बिन जावेद भी शामिल था। जिसे सितंबर 2019 में एक मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया था। बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के ये सभी आतंकी जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के रहने वाले थे।