आफत में पड़ी जान! आवारा सांड ने गले मे फंसा ली साइकिल, इधर उधर भाग मचाई खलबली
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 12:43 PM (IST)

आगरा: यूपी के आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सांड की गर्दन साइकिल में फंस गई। गर्दन में फंसी साइकिल लेकर सांड इधर-उधर भागने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है। वीडियो में सांड साइकिल में सिर फंसाकर इधर उधर भागता रहता है।
आफत में पड़ी जान! आवारा सांड के गले मे फंसा ली साइकिल, इधर उधर भाग मचाई खलबली#Agra #Viralvideo pic.twitter.com/rXwQH3ruXs
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) October 26, 2022
मामला थाना डौकी के टंकी चौराहे का है। जहां सड़क किनारे सब्जी की दुकानों के पीछे साइकिल खड़ी कर एक ग्रामीण सब्जी खरीद रहा था। उसी दौरान एक सांड वहां आया और वह साइकिल में मुंह डालकर सब्जी खाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसकी गर्दन साइकिल में फंस गई। सांड गर्दन में फंसी हुई साइकिल को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल बन गया।
इसके बाद वह एक दीवार से जाकर टकरा जाता है। दीवार से टकराने के बाद सांड वहीं गिर जाता है। काफी देर से इधर-उधर भागने के कारण वह सुस्त हालत में हो गया था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से सांड के गर्दन से साइकिल को निकाला गया। साइकिल में सांड का गला फंसने का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है।