किसानों के लिए खुशखबरीः ऑनलाइन कंपनियों की तरह APP से खरीद सकेंगे उपज

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 04:28 PM (IST)

लखनऊ: प्रदेशभर में किसान मोबाइल एप के माध्यम से अपनी उपज की बिक्री मंडी में कर सकेंगे। ऑनलाइन सेल्स कंपनियों की तर्ज पर व्यापारी पोर्टल और एप बनाएंगे। ये एप किसान अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे और बिक्री के लिए पंजीयन कराकर उपज व दाम दर्शाएंगे। सौदा पटने पर व्यापारी एप के माध्यम से ही उपज की खरीद करेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ थोक व्यापार करने के लिए मिलेगी। इससे व्यापारियों में पोर्टल बनाने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा किसानों को बिक्री के विकल्प मिलेंगे। जुलाई में पास हुए इस प्रस्ताव को लागू करने की प्रक्रिया मंडी परिषद ने शुरू कर दी है।

PunjabKesari

मंडी परिषद जारी करेगा लाइसेंस :
सिस्टम एनालिस्ट सतेंद्र तिवारी ने बताया कि इस कारोबार को "डिजिटल प्लेटफार्म सेवा प्रदाता लाइसेंस" नाम दिया है। जिसका लाइसेंस मंडी परिषद मुख्यालय से जारी होगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। लाइसेंस हर वर्ष नवीनीकरण किए जाएंगे। मंडी व्यापारियों के अलावा कृषक सहकारी समूह व कृषक उत्पादक संगठन मंडी समिति व उपस्थल के बाहर काम करने वाले पोर्टल बनाकर करोबार कर सकेंगे।

प्लेटफार्म प्रचालक की होगी जिम्मेदारी :
ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर क्रय-विक्रय होगा जहां, उपज की गुणवत्ता, पैकेजिंग, छटाई, ग्रेडिंग, डिलीवरी, तौल, दर व भुगतान संबंधित कार्य किए जाएंगे।

प्रदेश में मंडी व व्यापारी-

  • मंडी समिति  251
  • उपमंडी स्थल 104
  • किसान बाजार 07  
  • आढती व व्यापारी 65 हजार से अधिक

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static