अब खत्म होगी बेरोजगारी! ब्याज मुक्त और बिना गारंटी मिलेगा लोन...इस स्कीम से बदल सकती है किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 02:56 PM (IST)

UP Hindi News: प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए योगी सरकार अब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई पहल करने जा रही है। दरअसल, अब मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक व्यापक अभियान है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।

आपको बता दें कि एक मार्च को वाराणसी जिले के बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल सभागार में वाराणसी एवं आजमगढ़ मंडल का संयुक्त वृहद ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने योजना के महत्व को रेखांकित किया और युवाओं को अधिक से अधिक इस अभियान का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस योजना के तहत अगले 10 वर्षों तक हर साल 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 जनवरी 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया था।

अब तक 9000 से अधिक आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं को भेजे गए, जिनमें से 2100 लाभार्थियों के लिए 821 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए और लगभग 700 लाभार्थियों को 300 लाख रुपये के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। यह प्रगति दर्शाती है कि सरकार इस योजना को पूरी गंभीरता से लागू कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static