सोनभद्र पहुंचा टिड्डी दल, दवा छिड़काव से हजारों की संख्या में मरी टिड्डियों

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 05:02 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र में टिड्डियों के दल पर कृषि विभाग की टीम ने रात ढाई घंटे दवा का छिडकाव किया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डियां मृत पाई गई।

जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम टिड्डी दल घोरावल तहसील के आसपास के गांवों पर मंडराता रहा। उसके बाद दल बेमौरी गांव में पहुंच कर खेतों एवं पेड़ों पर बैठ गया है। हालांकि यहां खेतों में फसल नहीं है, इसलिए कोइ नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रात 11 बजे से 01.30 बजे तक क्लोरपायरीफास दवा छिड़काव का कार्य कराया गया। राय ने बताया कि टिड्डी दल रात में एक ही स्थान पर बैठा रहता है और इस दौरान दवा का छिड़काव करने से टिड्डियां मर जाती है। उन्होंन बताया कि सुबह हजारों की संख्या में टिड्डियां खेतों में मरी पड़ी मिली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static