लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने विवादित गीत पर माफी मांगने से किया इनकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 03:01 PM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर गाए अपने विवादित गीत पर नेहा सिंह राठौर ने माफी मांगने और वीडियो डिलीट करने से साफ इंकार कर दिया है। नेहा ने इविवि के छात्रावास व नेताओं पर व्यंग्य पर भरे लहजे में कहा कि मेरे गीत गर्दा कमाल कईले हो में एक शब्द भी अश्लील और गलत नहीं है। इसलिए माफी नहीं मांगूंगी। नेहा ने कहा कि मेरी टाइम लाइन पर अपशब्द व अन्य उल्टी सीधी बातें लिखने वाले स्वयं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की संस्कृति का परिचय दे रहे हैं।

नेहा सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे गाने से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गरिमा के ठेस पंहुची है। उनसे कहना चाहती हूं कि अगर मेरे गीत का विरोध करना है तो पहले फिल्म हासिल का विरोध करो। जब हासिल फिल्म आई थी तब तो किसी ने विरोध ही नहीं किया। उन्होंने रंगदारी फिल्म का उदाहरण दिया। उन्होंने ने कहा कि मैंने सिर्फ बमबाजी और कट्टाबाज बोला तो भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने अपने गीत को सही बताया। नेेहा ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि इलाहाबाद के छात्रों की संख्या बताकर मुझे डरा देंगे और मैं वीडियो डिलीट कर दूंगी यह संभव नहीं है। बल्कि जल्द ही इस गीत का दूसरी भाग भी जारी करूंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static