देखिए CM सर! मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर व विधायक आवास के सामने की धंसी सड़क
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:26 PM (IST)

लखनऊ: सरकारी काम और गड़बड़झाला न हो तो वो काम अधूरा ही माना जाने लगा है। दरअसल लापरवाही और सरकारी काम एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। ताजा मामला विकास के रास्ते पर चल रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां मुख्यमंत्री आवास के चंद कदम दूर व विधायक आवास के सामने की सड़क देखते ही देखते अचानक से धंस गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।
बता दें कि मामला हज़रतगंज जैसे पॉश इलाके की पार्क रोड का है। जहां मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर व विधायक आवास पार्क रोड़ के गेट नंबर 1 के सामने सड़क धंस गई। वहीं वीवीआईपी इलाके की सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही की पोल खुलने व नगर निगम का सीवर टैंक फंसने से हड़कंप मच गया।