लखनऊ मेट्रो: दक्षिण उत्तरी गलियारे का काम दिसंबर तक होगा पूरा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 01:35 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ मेट्रो के करीब 23 किमी लंबे दक्षिण उत्तर गलियारे का निर्माण कार्य इसी साल दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि गलियारे के उपरगामी क्षेत्र का निर्माण कार्य अभी जारी है जबकि भूमिगत रेलमार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि बादशाह नगर और पालीटेक्निक क्रासिंग को छोड़कर इस गलियारे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन दोनों स्थानों पर काम की गति थोड़ी कम है। केशव ने कहा कि 23 किमी लंबे इस गलियारे का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम दोनों ट्रैक और ओएचई का काम साथ साथ कर रहे हैं। अमौसी हवाईअड्डे पर ट्रैक का काम अक्टूबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। 

प्रबंध निदेशक ने कहा कि मेट्रो का 20वां और आखिरी रेक इस महीने के आखिर तक लखनऊ पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आखिरी रेक होगा जो 20 अक्टूबर को हम अल्सटम से प्राप्त करेंगे और मैं निजी रूप से डिलीवरी के लिए जाऊंगा। यह ट्रेन महीने के अंत तक हमे मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ट्रांसपोर्ट नगर और अमौसी के बीच सात ट्रेने चलाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static