Lucknow News: आदित्य ठाकरे आज पहुंचेंगे मथुरा, ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का करेंगे उद्घाटन
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 09:00 AM (IST)

Lucknow News: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यटन व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को मथुरा में स्थित श्यामा श्याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि ठाकरे कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में भी दर्शन करेंगे।
आदित्य ठाकरे ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का करेंगे उद्घाटन
बयान के अनुसार, ठाकरे मथुरा में स्थित लगभग पांच सौ वर्ष पुराने श्यामा श्याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे। बयान में कहा गया है कि ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर, श्याम घाट पर स्थित विरासत मंदिर है, जिसका एन आर अल्लूरी के नागार्जुन फाउंडेशन की मदद से चतुर्वेदी के प्रयासों से हाल में जीर्णोद्धार किया गया है। बयान में कहा गया है कि 16वीं शताब्दी की शुरुआत में वल्लभाचार्य (1479-1531) ने इसे स्थापित किया था और विट्ठलनाथ जैसे उनके उत्तराधिकारियों ने इसका विस्तार किया था।
ये भी पढ़ें:-
मेरठ से सामने आया खौफनाक वीडियो, पहले 12वीं के छात्र को अगवा कर जमकर पीटा और फिर चेहरे पर किया पेशाब
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां 7 युवकों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को पहले जमकर पीटा और फिर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वीडियो में लोगों को शराब पीते और पीड़ित को पीटते हुए देखा जा सकता है और फिर एक व्यक्ति ने उस पर पेशाब कर दिया। वीडियो में पीड़ित को उनसे अपने अपमान को रिकॉर्ड ना करने की गुहार लगाते हुए सुना जा सकता है। पीड़ित युवक के परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों में उसके दो दोस्त भी शामिल थे।