हैवानियत की हद! रोड-स्वीपर ने 4 साल के मासूम को कुचला — सड़क पर बिखरे मांस के टुकड़े, बिना नंबर प्लेट गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:25 PM (IST)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। नगर निगम की रोड स्वीपर (सड़क साफ करने वाली गाड़ी) ने 4 साल के बच्चे हसनैन पर चढ़कर उसका एक पैर बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के वक्त बच्चा अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर निगम की LSA कंपनी की रोड स्वीपर गाड़ी अनलोड होकर वापस लौट रही थी। उसी समय हसनैन सड़क पार कर रहा था। अचानक गाड़ी ने उसे सामने से टक्कर मार दी। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बच्चे का पैर बुरी तरह से कुचल चुका था और मांस के टुकड़े सड़क पर फैल गए थे।

ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार
लोगों के मुताबिक गाड़ी पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। टक्कर मारने के तुरंत बाद ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गया। भीड़ गुस्से में आ गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर बोले – बच्चे का एक पैर काटना पड़ेगा
बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि पैर की चोट इतनी गंभीर है कि उसे बचाना मुश्किल है और एक टांग काटनी पड़ेगी। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का इलाज लंबा चलेगा और हालत गंभीर बनी हुई है।

'पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था बच्चा'
बच्चे के मामा अतीक ने बताया कि हसनैन अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था। उसके पिता मोहम्मद राजू सब्जी का ठेला लगाते हैं। अतीक ने कहा कि हसनैन अभी छोटा है, कुछ समझ नहीं पाया। सड़क साफ करने वाली गाड़ी ने अचानक उसे टक्कर मार दी। डॉक्टर कह रहे हैं कि पहले उसकी टांग काटनी पड़ेगी। हसनैन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके 2 भाई और 2 बहनें हैं। फिलहाल उसका इलाज करियर अस्पताल में चल रहा है।

गुंजा ने बताया—'बच्चा भाग भी नहीं पाया'
मौके पर मौजूद महिला गुंजा ने बताया कि बच्चा सामने से आ रहा था, तभी गाड़ी उसकी तरफ तेजी से आई। वह छोटा था, बच नहीं पाया और सीधे गाड़ी के नीचे आ गया।

परिजनों से बात करने पर रोक
अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने मीडिया को बच्चे के परिवार से बात करने से रोक दिया। वीडियो बनाने और फोटो लेने से भी मना कर दिया गया।

LSA कंपनी बोली – हम इलाज करवाएंगे
LSA कंपनी के रीजनल हेड अभय रंजन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। बच्चा सड़क पर खेल रहा था और गाड़ी अनलोड होकर लौट रही थी। दुर्भाग्यवश वह गाड़ी के नीचे आ गया। कंपनी उसकी पूरी मदद करेगी और पूरा इलाज करवाएगी। उन्होंने बताया कि अभी बच्चे का प्राथमिक इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। आगे उसे मेदांता में शिफ्ट करने की तैयारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static