Lucknow News: SDM ज्योति मौर्या ने तोड़ी चुप्पी, अपने पति आलोक मौर्या पर लगाया बड़ा आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 09:13 AM (IST)

Lucknow News: 'सोनम गुप्ता बेवफा है' जो 2016 में नोटबंदी के दौरान ट्रेंड कर रहा था, अब 'ज्योति मौर्य बेवफा है' ट्रेंड कर रहा है। उत्तर प्रदेश में इस पर गर्मागर्म बहस चल रही है। उत्तर प्रदेश के एक शख्स आलोक मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेकाबू होकर रोते हुए दिखाई दे रहा है क्योंकि उसकी पत्नी ज्योति मौर्य जो सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बन गई थी, ने उसे छोड़ दिया है। युगल की कहानी में महत्वाकांक्षा, नाटक, बेवफाई, मौत की धमकी और बहुत कुछ है। राज्य सरकार में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी ज्योति को 2010 में शादी के बाद अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया और सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने तक उसकी पढ़ाई का समर्थन और वित्त पोषण किया। जुड़वां बच्चियों की मां ज्योति मौर्य अब अपने पति पर धोखेबाज होने का आरोप लगाती हैं।

PunjabKesari

SDM ज्योति मौर्या ने अपने पति आलोक मौर्या पर लगाया बड़ा आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति मौर्य का कहना है कि शादी से पहले आलोक ने खुद को एक ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में पेश किया था, जबकि वह वास्तव में 'सफाई कर्मचारी' के रूप में काम कर रहा था। ज्योति ने अपने पति से तलाक की अर्जी दायर की है। उसने उस पर उसका फोन हैक करने और उसकी बेवफाई के झूठे सबूत पेश करने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर, आलोक ने ज्योति पर अपने होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया। ज्योति ने इंटरव्यू में साफ किया कि यह उनका निजी मामला है। उन्होंने सवाल किया  कि आप घरों में घुसकर क्या देखना चाहते हैं? पति-पत्नी कैसे रहें इसमें क्या दिलचस्पी है? रिश्ते खराब हुए तो मामला कोर्ट में चला गया।

PunjabKesari

आलोक ने ज्योति पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ अवैध संबंध रखने का भी लगाया आरोप
आपको बता दें कि आलोक ने ज्योति पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया। उसने आगे उस पर और दुबे पर उसकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। वहीं सोशल मीडिया द्वारा इस विवाद में गहरी रुचि लेने के कारण यह मुद्दा महज घरेलू विवाद से बढ़कर बड़े सामाजिक प्रभाव वाला विवाद बन गया है। आलोक ने पूछा, ''ज्योति ने मेरे साथ जो किया, उसके बाद अब कौन आदमी अपनी पत्नी को पढ़ने और नई ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा?'' जहां कई लोग इस कहानी की तुलना 1999 की फिल्म सूर्यवंशम से करते हैं, वहीं अन्य लोग इस प्रेम कहानी के गड़बड़ा जाने के लिए ज्योति की आलोचना करते हैं। हर दिन सामने आ रहे नए तथ्यों और आरोपों के साथ इस कीचड़ उछालने वाले मैच का अंत अभी भी दूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static