''Free Fire'' खेलते-खेलते बुझ गई जिंदगी: 14 साल के यश ने पिता के खाते से उड़ाए 13 लाख, डांट पड़ी तो उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:26 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 14 साल के छात्र यश यादव ने ऑनलाइन गेम की लत के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यश ने 'फ्री फायर' गेम खेलते हुए अपने पिता के खाते से 13 लाख रुपए खर्च कर दिए। जब पिता को इस बात का पता चला और उन्होंने डांटा, तो यश ने गुस्से और शर्म के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया।

इकलौता बेटा था यश
यश यादव एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। उसके पिता सुरेश यादव, एक किसान हैं। यश अपने पिता के मोबाइल पर अक्सर 'फ्री फायर' गेम खेला करता था। गेम में इनाम जीतने और करोड़पति बनने की लालच में वह लगातार पैसे खर्च करता रहा।

पिता को बैंक से चला ठगी का पता
दो साल पहले सुरेश यादव ने अपनी जमीन बेचकर बैंक में 13 लाख रुपए जमा किए थे। सोमवार को जब वे पैसे निकालने बैंक गए, तो पता चला कि खाता खाली है। बैंक स्टेटमेंट देखने पर खुलासा हुआ कि सारे पैसे ऑनलाइन गेमिंग पर खर्च हो चुके हैं, और वो ट्रांजेक्शन उनके ही मोबाइल से हुए थे।

डांट के बाद उठाया दुखद कदम
जब सुरेश घर लौटे, तो उन्होंने बेटे यश को इस बात पर समझाया और डांटा। यश बिना कुछ कहे अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर ना आने पर जब परिवार वालों ने दरवाजा खोला, तो यश फांसी पर लटका हुआ मिला। उसे तुरंत CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार में मां विमला और छोटी बहन गुनगुन हैं। यश की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पिता सुरेश यादव ने रोते हुए कहा कि मैंने बस समझाया था, डांटा नहीं… नहीं सोचा था कि मेरा बेटा ऐसा कदम उठा लेगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की भूमिका क्या थी, और क्या इसमें कोई साइबर धोखाधड़ी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static