Lucknow: मलबे से 12 घंटे बाद निकली शाहजहां ने सुनाई आपबीती, बोली- मैंने मौत देखी है...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:25 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड स्थित 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे से अब तक 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद से बचाव कार्य जारी है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह 3 महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला गया। इनमें से एक शाहजहां अपार्टमेंट के चौथे मंजिल में अपने फ्लैट में मौजूद थी, जब हादसा हुआ। शाहजहां सिविल अस्पताल में एडमिट हैं। उन्होंने बताया कि सबकुछ इतना अचानक हुआ कि पता ही नहीं चला। 

मलबे से निकली शाहजहां ने बताया कि वह अपने किचन में चाय बना रही थीं। तभी चट-चट की आवाजें आने लगी। 5 मिनट बाद ही पूरा अपार्टमेंट ढह गया। शाहजहां ने बताया कि वह मलबे में दबी हुईं थी। उनका आधा शरीर झूल रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कब्र में हों। पूरी रात उसी मलबे में मौत के आहट के बीच गुजारी। सुबह किसी ने उन्हें निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

शाहजहां ने बताया कि बिल्डिंग गिरने तक का याद है। अचानक चीख-पुकार मच गई, उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं। 2 घंटे बाद जब होश आया तो खुद को मलबे में फंसा पाया। फिर किसी तरह बाहर मदद के लिए आवाज लगाई। मैं घंटों चीखती रही तब जाकर किसी ने मेरी बात को सुना। आज सुबह 6:00 बजे मेरा रेस्क्यू किया जा सका। सुबह 6:00 बजे के बाद मैं सिविल अस्पताल में आई हूं। 12 घंटे तक मैं उसी मलबे में फंसी रही। बिना पानी, बिना हवा और अंधेरे में मैं कैसे जिंदा रही मैं ही जानती हूं। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं जो मैं जिंदा बच पाई।

गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पिछले करीब 15 घंटे से बचाव अभियान चला रही हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Breaking: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Lucknow News: मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर ठगी करने वाला फारुख अमन गिरफ्तार

Lucknow News: विधायक आवास में युवक की लाश मिली, पीट-पीट कर की गई थी हत्या... शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान

Hathras Road Accident : भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल

Lucknow News: लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई, 30 लोग रेस्क्यू किए गए

Lucknow News: स्वास्थ्य विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई, लापरवाह चिकित्सकों पर गिरी गाज....रोकी गई वेतन वृद्धियां

Lucknow News: मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी! पांच नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली मंजूरी

Lucknow News: अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास की हालत गंभीर, लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कराए गए भर्ती

Lucknow News: यूपी में बारिश से दो लोगों की मौत, बाढ़  से 3,379 घर क्षतिग्रस्त

Lucknow News: बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट कर अस्पताल के पीछे खाली मकान में ले गए थे आरोपी