'हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा...' स्वामी प्रसाद मौर्य ब्राह्मण धर्म पर भी बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 03:20 PM (IST)

Lucknow: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपनेे बयाने को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच उन्होंने हिन्दू धर्म को लेकर एक और बयान दे दिया है। जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा शुरू गई है। उन्होंने ब्राह्मण समाज (Brahmin society) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म बताया।
PunjabKesari
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।

 

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य का यह बयान ने राजनीति हलचल बढ़ा दी है। मौर्य कभी रामचरितमानस के दोहे को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी रामराज पर भी कटाक्ष करते नजर आते हैं। वहीं उनके हिन्दू धर्म को लेकर दिए बयान पर हलचल होना तो लाजमी है। इस पर बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया यह ट्वीट सिर्फ समाज में द्वेष पैदा करने के लिए किया गया है या राजनीति का बहुत ही गिरा हुआ तारा है जिसको स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं जहां तक बारात ब्राह्मण समाज की रही तो आदिशंकराचार्य ने सनातन धर्म के बारे दुनिया को अवगत कराया। ब्राह्मणों का बहुत ही अभूतपुर योगदान रहा है जिसको नकारा नहीं जा सकता है स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ इस तरह के बयान देकर आगडा बनाम पिछड़ा करना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static