लखनऊः जांच कमेटी ने लेवाना होटल अग्निकांड की जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी, होगी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 10:16 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित लेवाना होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इस हादसे की जांच शुरु हो गई थी। जिसकी अब जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। इस जांच रिपोर्ट के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग के जो भी पूर्व और वर्तमान अफसर इस अग्निकांड के जिम्मेदार है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस रिपोर्ट में जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

बता दें कि लखनऊ शहर के बीचों-बीच यानी हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे। जिनमें से 4 की मौत हो गई 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस अग्निकांड के बाद संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जांच कमेटी ने जांच शुरु कर दी थी। जांच के बाद उन्हें पता चला कि बिना स्वीकृत मानचित्र के 5 साल से होटल संचालित किया जा रहा था। इस पर मंडलायुक्त कहना है कि जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। अब शासन जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करेगा। होटल संचालन के लिए मानकों का उल्लंघन किया गया और सरकारी विभाग होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई से बचते रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static