लखनऊ: खुद को आग लगाकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में घुसा अधेड़, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 10:45 AM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय के गेट नंबर 2 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ खुद को आग लगाकर शुक्रवार रात अंदर घुस गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग की लपटों से घिरा देख आग पर काबू पाया। जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव पहुंचे।

बता दें कि बलराम ने मकान मालिक पर प्रताड़ना और ठाकुरगंज पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। बलराम की पत्नी सोनिया के मुताबिक वह ठाकुरगंज आम्रपाली योजना में मनीष पाल के यहां किराए पर रहती हैं। पति की छह माह पूर्व नौकरी छूट गई थी। वह किराए के नौ हजार रुपये बकाया थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण 10 दिन पहले मकान मालिक को छह हजार रुपये का बंदोबस्त करके दिया गया था। मकान मालिक मनीष तीन हजार रुपये और लेने का दबाव बना रहे थे। वह अभद्रता करते थे। पुलिस से अभद्रता की शिकायत कर रुपये चुकता करने के लिए कुछ समय की मांग की पर सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को पति घर से निकले। उन्होंने भाजपा कार्यालय गेट नंबर दो के पास आग लगाई और अंदर घुसने लगे। यह देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और कंबल आदि डालकर आग पर काबू पाया।

इस बारे में एडीसीपी ने बताया कि बलराम का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि वह शिकायत लेकर आम्रपाली चौकी प्रभारी के पास पहुंचा था। पर उन्होंने भगा दिया था। जांच के आदेश दिए गए हैं। दोष सिद्ध होने पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static