UPSSSC नलकूप चालक की परीक्षा का पेपर आउट, हिरासत में 11 आरोपी

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नलकूप चालक के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई है। नलकूप चालक परीक्षा-2018 का प्रश्नपत्र शनिवार रात आउट हो गया। पेपर आउट होने की सूचना मिलते ही आयोग में हड़कंप मच गया। जिसके चलते परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया गया। 

PunjabKesariआयोग के अध्यक्ष ने बताया कि पेपर आउट की जानकारी होते ही परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा की दूसरी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इसकी जांच कराई जा रही है कि पेपर कैसे लीक हुआ। इस मामले में मेरठ में एसटीएफ ने 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesariवहीं कानपुर में पेपर देने के लिए शनिवार रात सेंट्रल स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि परीक्षा स्थगित हो गई है उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। बता दें कि, नलकूप चालक परीक्षा 3210 पदों के लिए प्रदेश के 8 जिलों में आयोजित होनी थी। इसके लिए 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static