बच्ची को बेसुध कर की पूजा; फर्श पर पटका सिर...फिर पॉलीथिन में भरकर नाले में फेंका शव, जिन्न को खुश करने के लिए की हत्या
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:07 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_06_389484706unnamed.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दुबग्गा में दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी जुगनू ने अपने पति के साथ मिलकर एक बच्ची की हत्या की थी। आरोपी जुगनू ने बताया कि उसका पति सोनू पंडित तंत्र-मंत्र करता था। जिन्न को खुश करने के लिए बच्ची की हत्या की थी। शव मिलने पर आरोपी सोनू पंडित ने फंदे से लटकर जान दे दी थी। बुधवार को आरोपी की पत्नी जुगनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची को चाय पिलाकर बेसुध किया, फिर की पूजा
आरोपी जुगनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ''23 जनवरी को सब्जी लेने के बहाने बच्ची को घर में बुलाया, फिर चाय पिलाकर बेसुध कर पूजा की। बच्ची के बेसुध होने पर उसे जमीन पर लिटाया और सोनू ने तीन गेंदा के फूल और नौ लौंग उस पर चढ़ाकर पूजा की। उसके बाद बच्ची का गला दबाया। उसके चीखने पर हमने मुंह दबाया। उसके सिर पटका तो वह फर्श पर टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद बच्ची के सिर से बहते हुए खून को लाल टी शर्ट से पोछने के बाद उसको पहना दिया।
हाथ-पांव बांध कर पॉलीथीन में भरा
बच्ची की मौत के बाद उसके हाथ-पांव बांध कर पॉलीथीन में भर दिया। इसी बीच पुलिस और परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिसके चलते सुबह सात बजे सोनू ने कॉस्मेटिक सामान रखने के लिए साइकिल पर एक कांच का बॉक्स बनवा रखा था। उसी में बच्ची को लिटाकर शव भरकर सैरपुर स्थित नाले में फेंकने गया था। यही नहीं कांच में शव न दिखे, इसके लिए आसपास कॉस्मेटिक का सामान लगा दिया था और ऊपर लाल कपड़ा डाल दिया था। जांच के दौरान सीसी फुटेज में वह कैद हो गया था।
8 दिन बाद मिला शव
पुलिस ने बताया कि आठ दिन बाद शव पन्नी में लपेटा नाले में मिला था। उसके ऊपर माला और लाल कपड़ा था। उसी से तंत्र-मंत्र का शक हुआ था। सोनू से पूछताछ के दौरान भी हरकतें सही नहीं लग रही थी। चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से इस वारदात का खुलासा हुआ। बच्ची को बांधने में जिस रस्सी का उपयोग हुआ था, वैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी थी। वहीं उसकी पत्नी जुगनू पुलिस पूछताछ में बहकी-बहकी बात कर रही थी। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति को तांत्रिक बाबा की मदद से जिन्न मिल गया था। जो हमारे साथ हमेशा रहता था। उनके साथ अकसर बातें करता था। उसी को खुश करने के लिए यह सब किया था।