भाइयों के साथ बाहर खेल रही बच्ची को कार ने रौंदा; गाड़ी बैक करते समय सिर पर चढ़ा पहिया
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:08 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक चालक की लापरवाही की वजह से एक सात साल की बच्ची की जान चली गई। दरअसल, बच्ची अपने भाईयों के साथ बाहर खेल रही थी, गाड़ी बैक करते समय उसके सिर पर पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद फरार हुआ चालक
यह हादसा अबरारनगर इलाके में बुधवार को हुआ। यहां पर एक बच्ची अपने भाईयों के साथ खेल रही थी, जिसको एक कार ने रौंद दिया। बच्ची के पिता आमिर ने बताया कि बुधवार सुबह बेटी भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। मोहल्ले में रहने वाला समीर, एसयूवी बैक करने लगा। बच्ची एसयूवी के पीछे थी और पहिया उस पर चढ़ गया। बच्चों के शोर मचाने पर परिजन व मोहल्ले वाले मदद के लिए दौड़े तो आरोपी समीर कार लेकर भाग गया।
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अफरा-तफरी में बच्ची को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत जोया के पिता आमिर मजदूरी करते हैं। इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने शिकायत नहीं की है। शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा।