Big Breaking News: माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 11:09 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। माफिया अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके से जय श्रीराम के नारों की गूंज भी सुनी गई।
PunjabKesari
बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने घटना को दिया गया अंजाम
बता दें कि प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को मेडिकल जांच को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने दोनों के सिर पर नजदीक से गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया था। इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था। एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में हुआ था। असद पर पांच लाख का इनाम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static