4 साल से फरार माफिया बदन सिंह बद्दो सोशल मीडिया पर हुआ एक्टिव, पुलिस को दे रहा चुनौती

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 06:15 PM (IST)

पुलिस की कस्टडी से 4 साल पहले फरार हुआ यूपी का मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) अब सोशल मीडिया एक्टिव हो गया है..और यूपी पुलिस (up police) को  चुनौती दे रहा है..पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख रुपये का इनाम यूपी पुलिस ने घोषित कर रखा है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static