न दर्द–न दिखने वाला लक्षण, महिमा चौधरी ने बताया कैसे अचानक पता चला कैंसर का सच, सालों बाद छलका दर्द; महिलाएं इन संकेतों को न करें इग्नोर, जानें क्या करना चाहिए?
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:15 PM (IST)
UP Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने खुलासा कि उन्हें कैंसर का कोई लक्षण नहीं था। वह सिर्फ अपना सालाना हेल्थ चेकअप करवाने अस्पताल गई थीं और तभी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। उन्होंने कहा कि “कई बार ब्रेस्ट कैंसर बिना दर्द और बिना किसी स्पष्ट संकेत के होता है। सिर्फ नियमित जांच ही इसे शुरुआती स्टेज में पकड़ सकती है।”
ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा शुरुआती लक्षण
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सेल्फ एग्जामिनेशन, मैमोग्राफी और नियमित डॉक्टर चेकअप से ब्रेस्ट कैंसर को शुरुआती स्टेज में पकड़ा जा सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (ACS) के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर का सबसे आम संकेत नई गांठ या उभार महसूस होना है। यह गांठ आमतौर पर सख्त, बिना दर्द वाली, और अनियमित किनारों वाली हो सकती है। हालांकि कई बार गांठ मुलायम, गोल, या दर्द वाली भी हो सकती है। हर गांठ कैंसर नहीं होती, पर इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए।
इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
*स्तन में किसी हिस्से में सूजन
*त्वचा का सिकुड़ना, गड्ढा पड़ना, या खुरदरापन
*ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द
*निप्पल का अंदर की ओर मुड़ जाना
*निप्पल या त्वचा पर लालपन, सूखापन, या मोटापन
*निप्पल से कोई भी असामान्य स्राव (दूध को छोड़कर)
*बगल या कॉलर बोन के आस-पास लिम्फ नोड्स का बढ़ जाना
हर लक्षण कैंसर नहीं होता
कई बार ये बदलाव हार्मोनल चेंज, पीरियड्स, प्रेग्नेंसी, मेनोपॉज या दवाओं के कारण भी हो सकते हैं। लेकिन फर्क जानने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
महिलाएं खुद भी घर पर जांच कर सकती हैं
*आईने में देखना: आकार, रंग, त्वचा या निप्पल में बदलाव देखें
*हाथ से टटोलकर जांच: कोई गांठ, सख्ती, दर्द या असामान्य बदलाव महसूस करें
*खड़े होकर या लेटकर जांच: दोनों तरीकों में अलग-अलग महसूस हो सकता है
*किसी भी असामान्यता पर तुरंत डॉक्टर से मिलें

